Lulu Group भारत में अगले तीन वर्षों में करेगा 10,000 करोड़ रुपये का निवेश

लुलु ग्रुप (Lulu Group) के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. अब तक उनके विभिन्न एंटरप्राइजेज ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं.

Lulu Group भारत में अगले तीन वर्षों में करेगा 10,000 करोड़ रुपये का निवेश

Lulu Group ने भारत में शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित विभिन्न सेक्टर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

हैदराबाद:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु ग्रुप (Lulu Group) अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लुलु ग्रुप ने देश में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. अब तक उनके विभिन्न एंटरप्राइजेज ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं. यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु समूह ने अगले पांच वर्षों के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपये) सहित विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

उन्होंने कहा, ''हमने भारत में शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित विभिन्न सेक्टर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. हम इसे बढ़ाएंगे.''

वहीं, आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर यूसुफ अली ने कहा, ''हमने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है. हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं. एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट नोएडा में और दूसरा तेलंगाना में स्थापित किया जा रहा है. इन सभी परियोजनाओं पर अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.''

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरआई निवेश कानूनों को उदार बना दिया है और अब अप्रवाली भारतीयों के निवेश को घरेलू निवेश माना जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com