एक बार ट्विटर की नीली चिड़िया पर खतरा, लगने वाला है X का निशान

इस बारे में सीईओ लिंडा येक्कारिनो (Linda Yaccarino) का भी कहना है कि जल्द ही लोगों को ट्वीटर के चिड़िया वाले लोगो को मुक्ति दी जा सकती है और इस प्लेटफॉर्म का नाम एक्स (X) रखा जाएगा.

एक बार ट्विटर की नीली चिड़िया पर खतरा, लगने वाला है X का निशान

ट्विटर लोगो.

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से नीली चिड़िया पर खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि ट्विटर का चिह्न नीली चिड़िया अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट का यह आशय निकाला जा रहा है कि नीली चिड़िया के स्थान पर नया चिह्न आने वाला है. यह चिह्न भी मस्क ने ट्वीट किया है. वह है X. इस बारे में सीईओ लिंडा येक्कारिनो (Linda Yaccarino) का भी कहना है कि जल्द ही लोगों को ट्वीटर के चिड़िया वाले लोगो को मुक्ति दी जा सकती है और इस प्लेटफॉर्म का नाम एक्स (X) रखा जाएगा.

साथ यह भी कहा जा रहा है कि ट्वीटर अब मुनाफा कमाने के लिहाज से कुछ और अहम कदम उठाने जा रही है. लिंडा का कहना है कि पेमेंट्स, बैंकिंग और कॉमर्स के क्षेत्र में उतरेगी. इससे यह साफ होता जा रहा है कि ट्वीटर अब केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न रहकर फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म भी हो जाएगा.

एलन मस्क ने लोगों  की राय के लिए एक ट्वीट भी डाला है. एक्स डिजाइन का नया लुक भी लोगों के साथ शेयर किया है. बता दें कि एलन मस्क एक्सडॉटकॉम साइट के भी मालिक हैं और एक्स साइन के साथ उनका खास लगाव है.

गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. तब से लेकर अभी तक एलन मस्क ट्विटर को लेकर काफी प्रयासरत हैं. उनकी कोशिश है कि ट्वीटर का सही उपयोग हो. साथ ही वह तब से यह प्रयास कर रहे हैं कि ट्विटर को किसी तरह से मुनाफे में लाया जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com