एलन मस्क ने ट्विटर कर्मियों से कहा, 75 फीसदी कर्मियों को नौकरी से निकालने की नहीं है योजना

वैसे, माना जा रहा है कि अरबपति व्यवसायी अब भी टेकओवर के बाद कंपनी में छंटनी कर सकते हैं, जिसकी वजह से कर्मचारियों में चिंता का माहौल है.

एलन मस्क ने ट्विटर कर्मियों से कहा, 75 फीसदी कर्मियों को नौकरी से निकालने की नहीं है योजना

एलन मस्क द्वारा 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,62,028 करोड़ रुपये) में ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने की कार्यवाही शुक्रवार को पूरी होने जा रही है...

अरबपति व्यवसायी तथा दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने बुधवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंक. के कर्मचारियों को बताया कि कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की उनकी कोई योजना नहीं है. यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने दी है.

ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क द्वारा 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,62,028 करोड़ रुपये) में ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने की कार्यवाही शुक्रवार को पूरी होने जा रही है. यह सब सार्वजनिक जानकारी नहीं होने के चलते यह सूचना देने वाले लोगों ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया, मस्क ने उन पुरानी ख़बरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि कंपनी के सैन फ्रांसिस्को कार्यालय में कर्मचारियों को संबोधन के दौरान उन्होंने निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बताई थी.

वैसे, माना जा रहा है कि अरबपति व्यवसायी अब भी टेकओवर के बाद कंपनी में छंटनी कर सकते हैं, जिसकी वजह से कर्मचारियों में चिंता का माहौल है. इससे पहले, एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल में अपना बायो (परिचय) बदलकर उसमें 'चीफ ट्विट' (Chief Twit) लिखा था, तथा खुद का एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया था, जिसमें वह एक किचन सिंक उठाए ट्विटर के ऑफिस पहुंचते देखे जा सकते हैं.

--- ये भी पढ़ें ---
* क्या किराया दिए बिना भागे किरायेदार को RTI से ढूंढा जा सकता है...?
* दीवाली पर मिले किस-किस तोहफे पर देना होगा इनकम टैक्स, जानें
* कैसे पाएं सस्ता होम लोन, जबकि बैंकों ने बढ़ा दी हैं ब्याज़ दरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: "करेंसी नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीरें...", दिल्ली CM पर बरसी BJP