डिक कोस्टोलो की फाइल तस्वीर
सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कोस्टोलो पद से इस्तीफा देंगे और अंतरिम आधार पर 1 जुलाई से कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी इनकी जगह लेंगे। यह बात ट्विटर ने कही।
कोस्टोलो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आ रही है, जबकि कंपनी 2013 में अपनी बहु-प्रतीक्षित आईपीओ लाने के बाद से अपने यूजर्स का आधार बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है।
कोस्टोलो ने आईपीओ के दौरान कंपनी का नेतृत्व किया, लेकिन वृद्धि निराशाजनक रही और कंपनी अब तक मुनाफा नहीं दिखा पाई है। ट्विटर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कोस्टोलो निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे, हालांकि डोर्सी अंतरिम रूप से इसका कार्यभार देखेंगे और इस दौरान नए मुख्य कार्यकारी की तलाश की जाएगी।