महामारी के दो सालों में दुनिया के 10 सबसे बड़े अमीरों की संपत्ति हुई दोगुनी : रिपोर्ट

वैश्विक गरीबी का उन्मूलन करने पर फोकस करने वाले संगठन ने Oxfam ने बताया कि अरबपतियों की संपत्ति महामारी में जितनी बढ़ी, उतनी पिछले 14 सालों में, यानी कि 1929 में जो वॉल स्ट्रीट क्रैश हुआ था, उसके बाद 2008 में जो ग्लोबल रिसेशन आया था, उसके बाद पिछले 14 सालों में भी उनकी उतनी संपत्ति नहीं बढ़ी है.

महामारी के दो सालों में दुनिया के 10 सबसे बड़े अमीरों की संपत्ति हुई दोगुनी : रिपोर्ट

इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. (फाइल फोटो)

पेरिस:

दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति कोरोनावायरस महामारी के इन दो सालों में दोगुनी हो गई है. सोमवार को सामने आई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इन दो सालों में दुनिया के सबसे अमीरों की संपत्ति और दोगुनी हुई, जबकि दुनिया में दूसरी और गरीबी और असमानता और बढ़ गई. Oxfam की एक रिपोर्ट ने बताया कि दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 700 बिलियन डॉलर से बढ़कर 1.5 ट्रिलियन डॉलर हो गई. यानि कि इनकी संपत्ति हर दिन औसतन 1.3 बिलियन डॉलर की रफ्तार से बढ़ी. वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में हुए एक वर्चुअल मिनी समिट में एक ब्रीफिंग में यह रिपोर्ट पब्लिश हुई थी.

वैश्विक गरीबी का उन्मूलन करने पर फोकस करने वाले संगठन ने Oxfam ने बताया कि अरबपतियों की संपत्ति महामारी में जितनी बढ़ी, उतनी पिछले 14 सालों में, यानी कि 1929 में जो वॉल स्ट्रीट क्रैश हुआ था, उसके बाद 2008 में जो ग्लोबल रिसेशन आया था, उसके बाद पिछले 14 सालों में भी उनकी उतनी संपत्ति नहीं बढ़ी है.

रिपोर्ट में इस असमानता को 'आर्थिक हिंसा' बताया गया है और कहा गया है कि इस असमानता से दुनिया भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी, लिंगभेद पर आधारित हिंसा, भूख और क्लाइमेट चेंज की वजह से हर रोज लगभग 21,000 लोगों की मौत होती है.

इस महामारी में 160 मिलियन लोग गरीबी की खाई में और गहरे धंस गए हैं, जिसका असर सबसे ज्यादा गैर-श्वेत अल्पसंख्यक नस्ल के लोगों और महिलाओं पर पड़ा है. Oxfam ने वैश्विक टीकाकरण उत्पादन, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी, लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन और क्लाइमेट चेंज को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए टैक्सेशन में सुधार की  वकालत की. 

अगर Forbes मैगजीन के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट देखें तो वो कुछ ऐसे है-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- Tesla और SpaceX के चीफ इलॉन मस्क,
- Amazon के जेफ बेजोस,
- गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
- फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग,
- माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बामर,
- ओरेकल के पूर्व सीईओ लैरी एलिसन
- यूएस के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट
- फ्रेंच लग्जरी ग्रुप LVMH के बर्नार्ड अरनॉ



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)