एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.73 अंक टूटकर 64,741.96 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 19,348.70 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एलएंडटी में गिरावट थी.