सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217 अंक टूटा

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एलएंडटी में गिरावट थी.

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 217 अंक टूटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.73 अंक टूटकर 64,741.96 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक के नुकसान से 19,348.70 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एलएंडटी में गिरावट थी.

बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को मामूली लाभ के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

ये भी पढ़ें : हर हफ़्ते औसतन 47.7 घंटे काम करते हैं भारतवासी, US-UK बहुत पीछे : ILO के आंकड़े

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 471 अंक की उछला



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)