आय और जमा में भारी अंतर की जांच के लिये नयी एजेंसी बन रही है : केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

आय और जमा में भारी अंतर की जांच के लिये नयी एजेंसी बन रही है : केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में दाखिल किये गये आयकर विवरणों में आय और बैंक में जमा धनराशि में भारी अंतर की जांच के लिये एक नयी एजेंसी बनाने की पहल की जा रही है.

सिंह ने देश में बड़े पैमाने पर कर चोरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुल्क में सवा लाख बैंक और एक लाख 75 हजार डाकघर हैं. देश में 18 लाख ऐसे लोगों ने आयकर का रिटर्न दाखिल किया है, जिन्होंने अपनी जितनी आय दिखायी है, उससे कई गुना ज्यादा उनके बैंक खातों में धन जमा है.

उन्होंने कहा कि आय और जमा में इतना भारी अन्तर सामने आया है इसकी जांच के लिये नई एजेंसी बनाने की पहल हो रही है. अब काला धन जमा करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com