खास बातें
- दूरसंचार कंपनियों ने फरवरी 2011 में 2.02 करोड़ नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। इससे देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 82.62 करोड़ हो गई है।
New Delhi: दूरसंचार कंपनियों ने फरवरी 2011 में 2.02 करोड़ नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। इससे देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 82.62 करोड़ हो गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 79.14 करोड़ हो गई, जो इससे पूर्व जनवरी महीने में 77.12 करोड़ थी। इससे टेलीफोन घनत्व बढ़कर 69.29 प्रतिशत हो गया है। हालांकि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले सक्रिय ग्राहकों की संख्या 56.29 करोड़ रही।