यह ख़बर 22 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अब नैनो को 'स्मार्ट सिटी कार' के रूप में पेश करेगी टाटा

खास बातें

  • बजट कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स की योजना इस कार में अतिरिक्त फीचर्स जोड़ने के अलावा इसका सीएनजी संस्करण पेश करने की भी है।
मुंबई:

अपनी छोटी कार नैनो की बिक्री में भारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स ने अब इसे बजट कार के स्थान पर एक 'स्मार्ट सिटी कार' के रूप में नए सिरे से पेश करने का फैसला किया है।

कंपनी की योजना नैनो में अतिरिक्त फीचर्स मसलन पॉवर स्टीयरिंग जोड़ने के अलावा इसका सीएनजी संस्करण पेश करने की भी है। टाटा समूह के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री ने बुधवार को शेयरधारकों की 68वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा, अब हम नैनो के फीचर्स बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

मिस्त्री ने कहा कि हमारी योजना नैनो को 'स्मार्ट सिटी कार' के रूप में पेश करने की है। टाटा मोटर्स कई प्रकार की रियायतों आदि की पेशकश के बावजूद ग्राहकों को नैनो के शोरूम में खींच नहीं पा रही है। उसका गुजरात के साणंद का नैनो कारखाना अपनी क्षमता से आधे से भी कम उत्पादन पर काम कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिस्त्री ने कहा कि हम नैनो में पावर स्टीयरिंग के विकल्प के साथ बेहतर आंतरिक तथा बाहरी साज-सज्जा पर ध्यान देने के अलावा उसकी ईंधन दक्षता क्षमता को भी बढ़ाना चाहते हैं। मिस्त्री ने यह भी कहा कि कंपनी नैनो का सीएनजी संस्करण इसी साल उतारेगी।