टाटा मोटर्स घाटे से उबरी, तीसरी तिमाही में कमाया 3,043 करोड़ रुपये का लाभ

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

टाटा मोटर्स घाटे से उबरी, तीसरी तिमाही में कमाया 3,043 करोड़ रुपये का लाभ

टाटा की पंच की मांग भी बढ़ी है.

नयी दिल्ली:

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री अच्छी रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी.

इस दौरान एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 506 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 176 करोड़ रुपये था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टाटा मोटर्स ने कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर छह अरब पाउंड रहा है.