ज्वैलरी ब्रांड Tanishq ने अमेरिकी बाजार में की एंट्री, न्यू जर्सी में खोला अपना पहला स्टोर

Tanishq Launches First Store in New Jersey, USA: तनिष्क की अमेरिकी बाजार में ऑफलाइन मौजूदगी के तहत स्टोर खोलना कंपनी की कारोबार विस्तार रणनीति का एक हिस्सा है.

ज्वैलरी ब्रांड Tanishq ने अमेरिकी बाजार में की एंट्री, न्यू जर्सी में खोला अपना पहला स्टोर

Tanishq ने दुबई में भी नवंबर 2020 में अपना पहला स्टोर खोला था.

वाशिंगटन:

टाटा ग्रुप (TataGroup) की दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने न्यू जर्सी (New Jersey, USA) में अपना पहला स्टोर खोला है. इसके साथ ही तनिष्क ने अब अमेरिकी बाजार (American Market ) में भी अपना कदम रख दिया है. न्यू जर्सी के मशहूर ओक ट्री रोड पर स्थित इस स्टोर का उद्घाटन अमेरिकी संसद के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज (Robert Menendez) ने किया. इस मौके पर मेनेंडेज ने कहा कि कई आभूषण विक्रेताओं की मौजूदगी वाले ओक ट्री रोड पर तनिष्क स्टोर की शुरुआत कई मायनों में बेहद खास है. 

वहीं, इसको लेकर तनिष्क ने एक बयान में कहा है कि इस स्टोर में 18 कैरट और 22 कैरट सोने के अलावा हीरों से बनीं ज्वैलरी की भी बिक्री होगी. इस स्टोर की शुरुआत के पहले अमेरिकी बाजार में तनिष्क की मौजूदगी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये थी. पिछले एक साल की ऑनलाइन मौ़जूदगी में तनिष्क को खरीदारों से अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है.

तनिष्क की अमेरिकी बाजार में ऑफलाइन मौजूदगी कंपनी की कारोबार विस्तार रणनीति का एक हिस्सा है. इसके पहले कंपनी ने दुबई में भी नवंबर 2020 में अपना पहला स्टोर खोला था.

तनिष्क ब्रांड (Tanishq Brand) की पैरेंट कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के इंटरनेशन बिजेस सेगमेंट के सीईओ कुरुविला मार्कोस ने कहा, 'इस शोरूम में हमारे लेटेस्ट प्रोडक्ट को पेश किया जाएगा, जो अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की जरूरतों पर खरे उतरेंगे.'

कंपनी के बयान के मुताबिक, तनिष्क की योजना उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में अपने स्टोर की संख्या अगले दो-तीन साल में बढ़ाकर 20-30 तक पहुंचाने की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com