सेंसेक्स में 190 अंकों की तेजी, निफ्टी 64 अंक चढ़ा

सेंसेक्स में 190 अंकों की तेजी, निफ्टी 64 अंक चढ़ा

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

आईटी कंपनी इंफोसिस के कारोबार पूर्वानुमानों को लेकर निवेशकों के उत्साह के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स 190 अंक चढ़कर 25,816 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का लगभग साढ़े तीन माह का उच्च स्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 7900 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर फिर से हासिल कर लिया। आईटी, रीयल्टी, प्रौद्योगिकी और एफएमसीजी खंड के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान सकारात्मक दायरे में बना रहा। यह अंतत: 189.61 अंक, 0.74 प्रतिशत चढ़कर 25,816.36 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 1 जनवरी के बाद का उच्च स्तर है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर लाभ में बंद हुए। सेंसेक्स बीते तीन सत्रों में 952.91 अंक मजबूत हुआ है। गुरुवार और शुक्रवार को बाजारों में अवकाश था।

निफ्टी 7900 के स्तर के पार
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 64.25 अंक चढ़कर 7,914.70 अंक पर बंद हुआ। लिवाली समर्थन के कारण सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, ल्युपिन, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा व हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में तेजी दर्ज की गई।

वहीं हीरो मोटोकार्प, एसबीआई, गेल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर में गिरावट आई। कारोबारियों का कहना है कि मुद्रास्फीति में नरमी तथा इस साल मॉनसून सामान्य से बेहतर रहने के पूर्वानुमानों सहित सकारात्मक व्यापक आर्थिक आंकड़ों से अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले दिन बेहतर होने की उम्मीद बंधी है। इससे बीते कुछ दिनों में निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही है।

इंफोसिस में शानदार तेजी
लिवाली समर्थन के कारण आईटी कंपनी इंफोसिस का शेयर 5.70 प्रतिशत चढ़कर 1238.80 रुपये बंद हुआ। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 16.2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,597 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने 2016-17 में कारोबार वृद्धि 11.5-13.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)