Stock Market Opening: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 254 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के पार

Stock Market Opening Today 23 Jan 2023 Latest Updates: टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबीर में प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 254 अंक उछला, निफ्टी 18,100 के पार

Stock Market Opening Today: सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening:  आज यानी 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला है. हफ्ते के पहले कारबारी दिन यानी सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 254.24  अंकों यानी 0.42% की तेजी के साथ 60,876.01 के लेवल पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 90.80 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 18,118.45 पर खुला.

टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबार में प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब्स, अडानी एंटरप्राइजेज और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और मेटल्स इंडेक्स के शेयरों में तेजी आई है.

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी का सिलसिला आगे भी जारी रहा. जिसकी वजह से सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 488.69 अंकों यानी 0.81% की शानदार तेजी के साथ 61,110.46 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है. दूसरी तरह, निफ्टी में भी लगातार बढ़त जारी है. निफ्टी 130.70 अंकों यानी 0.72% की तेजी के साथ 18,158.35 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है.

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को  सेंसेक्स (Sensex) 238.67 अंकों यानी 0.39% की गिरावट के साथ 60,619.76  जबकि निफ्टी (Nifty) 80.20 अंकों यानी 0.44% के नुकसान के साथ 18,027.65 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, बीते हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान  HDFC बैंक और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) को सबसे अधिक फायदा हुआ. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), एसबीआई (SBI) और एलआईसी (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज हुई है. इन कंपनियों के शेयर ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान कराया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में खरीदार बने हैं. हालांकि डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने 20 जनवरी तक एफपीआई ने 15,236 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है. जबकि इससे पहले दिसंबर में एफपीआई ने 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयरों की खरीद की थी.