तूतीकोरिन कारखाने में फिलहाल परिचालन बंद : स्टरलाइट कॉपर

प्रदूषण चिंताओं की वजह से इस संयंत्र को लेकर कल प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी. 

तूतीकोरिन कारखाने में फिलहाल परिचालन बंद : स्टरलाइट कॉपर

प्रतीकात्मक फोटो

चेन्नई:

स्टरलाइट कॉपर ने आज कहा कि तूतीकोरिन जिले में उसके कारखाने में फिलहाल परिचालन बंद है. इस कारखाने में परिचालन फिर शुरू करने के लिए फिलहाल कंपनी को प्रशासन की मंजूरी का इंतजार है. प्रदूषण चिंताओं की वजह से इस संयंत्र को लेकर कल प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी. 

स्टरलाइट ने कहा कि यह कारखाना 27 मार्च से ही बंद है. सालाना रखरखाव के लिए कंपनी ने उस दिन से परिचालन बंद किया था. 

तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कॉपर स्मेल्टर सुविधा के परिचालन को लाइसेंस नवीकरण का कंपनी का आवेदन खारिज कर दिया था. 

कल की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए स्टरलाइट ने कहा कि उसने सरकार से कर्मचारियों , कारखाने और आसपास के समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. 

पुलिस के अनुसार , मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर इस कारखाने के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com