स्पाइसजेट के साथ उड़िए 'सस्ती' कीमतों में, जानिए क्या है प्लान

स्पाइसजेट के साथ उड़िए 'सस्ती' कीमतों में, जानिए क्या है प्लान

स्पाइसजेट का विमान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कम किराए वाली विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने आज चार दिन की रियायती टिकट बिक्री पेशकश की घोषणा की जिसके तहत अगले साल 15 जनवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 716 रुपए है।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि ‘हैप्पी न्यू ईयर सेल’ के तहत बुकिंग घरेलू मार्गों पर उड़ान के लिए उपलब्ध है। बयान के मुताबिक, आज शुरू हुए सेल के हिस्से के तौर पर घरेलू नेटवर्क के लिए एक तरफ का किराया 716 रुपए (कर अतिरिक्त) से शुरू होगा। बुकिंग 31 दिसंबर की आधी रात तक खुली रहेगी।

इस पेशकश के तहत प्राप्त टिकटों के जरिए 15 जनवरी से 12 अप्रैल 2016 के बीच यात्रा की जा सकती है और यह सुविधा सिर्फ घरेलू नेटवर्क में सीधी उड़ानों के लिए है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमानन कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के तहत परिवर्तन शुल्क और किराए के अंतर का भुगतान कर टिकट बदले भी जा सकते हैं। स्पाइसजेट रोजाना 40 गंतव्यों के लिए 292 उड़ानों का परिचालन करती है जिनमें छह अंतरराष्ट्रीय मार्ग शामिल हैं। विमानन कंपनी के बेड़े में 25 बोइंग 737, 14 बोम्बार्डिर क्यू-400 और दो एयरबस ए320 श्रृंखला के विमान हैं।