गजब! स्पाइसजेट के जरिये महज 1,010 रुपये में लीजिये उड़ान का आनंद

नई दिल्ली:

देश की दूसरी सबसे किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने की खुशी में टिकटों पर भारी छूट का ऑफर दिया है, जिसमें विमान किराया सभी टैक्स सहित महज 1,010 रुपये से शुरू होगा।

तीन दिन तक चलने वाला यह ऑफर मंगलवार 19 मई से शुरू होकर 21 मई की रात तक बुकिंग के लिए खुला होगा। इस ऑफर के तहत यात्रा की अवधि 1 जुलाई 2015 से 15 अक्टूबर 2015 तक होगी। स्पाइस जेट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या सीमित है और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।

कंपनी के मुताबिक, उनका यह ऑफर स्पाइसजेट की सभी सीधी, वाया और कनेक्टिंग घरेलू उड़ानों के लिए है। हालांकि यह ऑफर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(नोट- इस ऑफर में उपलब्ध उड़ानों की सूचि के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं)