यह ख़बर 09 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एसएंडपी ने टाटा पावर की साख पर लगाया लाल घेरा

खास बातें

  • रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने टाटा पावर की 4,000 मेगावाट की मूंदड़ा अति वृहद बिजली परियोजना से जुड़े वित्तीय मुद्दों का हवाला देते हुए कंपनी का साख परिदृश्य ‘स्थायी’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया।
नई दिल्ली:

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने टाटा पावर की 4,000 मेगावाट की मूंदड़ा अति वृहद बिजली परियोजना से जुड़े वित्तीय मुद्दों का हवाला देते हुए कंपनी का साख परिदृश्य ‘स्थायी’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया।

एसएंडपी क्रेडिट के विश्लेषक राजीव विश्वनाथन ने कहा, ‘परिदृश्य में बदलाव हमारे इस अनुमान को परिलक्षित करता है कि अगले छह से नौ महीनों में कंपनी का नकदी प्रवाह और वित्तीय जोखिम का प्रोफाइल खराब हो सकता है क्योंकि कंपनी ने अपनी मूंदड़ा परियोजना के लिए उठाए गए ऋण पर ऋण-इक्विटी अनुपात के नियमों का उल्लंघन किया है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com