यह ख़बर 23 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारतीय बाजार में अपने मोबाइल फोनों की पहुंच बढ़ाएगी सोनी

खास बातें

  • जापान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी लगातार तेजी से फैल रहे भारतीय मोबाइल फोन बाजार का फायदा उठाने के लिए इसमें अपनी जगह और मजबूत बनाना चाहती है।
नई दिल्ली:

जापान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी लगातार तेजी से फैल रहे भारतीय मोबाइल फोन बाजार का फायदा उठाने के लिए इसमें अपनी जगह और मजबूत बनाना चाहती है।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिचिरो हिबी ने कहा, इस बाजार में सोनी का मुख्य काम टीवी है। लेकिन मोबाइल का कारोबार सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी के कुल राजस्व में फिलहाल मोबाइल कारोबार की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्तवर्ष 2012-13 में सोनी इंडिया की कुल आय 8,000 करोड़ रुपये रही थी। मोबाइल कारोबार के बारे में कंपनी की योजना के बारे में पूछे जाने पर हिबी ने कहा, मुख्य प्राथमिकता मोबाइल फोन बाजार में पहुंच बढ़ाना है, क्योंकि इसमें हम देरी से आए हैं।