फ्लिपकार्ट ने गूगल के 'मोबाइल सर्च ऐड' के संस्थापक को बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष

फ्लिपकार्ट ने गूगल के 'मोबाइल सर्च ऐड' के संस्थापक को बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष

बेंगलुरु:

घरेलू प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि गूगल के अधिकारी सुरोजित चटर्जी उसके यहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पर पर जुड़ेंगे और उपभोक्ता अनुभव एवं विकास विभाग के प्रमुख होंगे।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नई भूमिका में चटर्जी डेस्कटॉप के साथ-साथ मोबाइल के सभी स्थानों पर सभी उपभोक्ता अनुभवों के लिए जिम्मेदार होंगे और वह अधिनस्थ होने के नाते मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनित सोनी को 'रिपोर्ट' करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ्लिपकार्ट ने कहा कि चटर्जी साढ़े आठ साल से गूगल में हैं, जहां वह हाल तक 'मोबाइल सर्च एडवर्टाइजिंग' और 'एडसेंस फॉर रिसर्च' के वैश्विक प्रमुख थे। इसमें कहा गया कि वह गूगल के 'मोबाइल सर्च ऐड' के संस्थापक सदस्य थे और गूगल के लिए 'मोबाइल सर्च ऐड' को विकास का इंजन बनाने में और इसे अरबों डॉलर के व्यवसाय के रूप में विकसित करने में मदद की।