यह ख़बर 24 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एकल वीजा पर कई खाड़ी देशों घूमने की छूट मिल सकती है 2014 के मध्य से

दुबई:

खाड़ी सहयोग परिषद् (जीसीसी) अब यूरोपीय संघ की तरह एक एकल वीजा प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत खाड़ी देशों में रह रहे विदेशियों और विदेशी व्यवसायियों को एक ही वीजा पर परिषद के छहो सदस्य देशों में आने जाने की छूट हो सकती है।

मीडिया की रपटों के अनुसार पर्यटन और व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावित यह योजना 2014 के मध्य से लागू हो जाएगी।

अरब न्यूज की एक रपट में जीसीसी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के महासचिव अब्दुल रहीम हसन अल नकवी के हवाले से कहा गया है कि खाड़ी देश सहयोग परिषद् की अंतर मंत्रालयी समिति इस परियोजना के संबंध में काम कर रही है।

रपट में लिखा गया है कि खाड़ी देश इस परियोजना के तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूरोप में शेनजेन वीजा प्रणाली में शामिल सभी देशों में एक ही वीजा से प्रवेश किया जा सकता है ताकि हर देश के लिए अलग अलग वीजा लेने की दिक्कत व खर्चों से बचा जा सके।