पिछले सप्ताह सिलिकॉन वैली बैंक की नाकामी के बाद अन्य बैंकों पर भी इसका असर होने की आशंका जताई गई थी...
न्यूयार्क: सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) सहित कई बैंकों के धराशायी हो जाने के बाद एक और स्थानीय बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को डूबने से बचाने के लिए अमेरिका के बड़े बैंक साथ आए हैं, और उन्होंने मदद की घोषणा की है. बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और जे.पी.मॉर्गन चेज़ सहित अमेरिका के 11 प्राइवेट बैंकों के कॉन्सॉर्टियम ने घोषणा की है कि वे फर्स्ट रिपब्लिक में 30 अरब अमेरिकी डॉलर जमा करेंगे. वैसे, पिछले सप्ताह सिलिकॉन वैली बैंक की नाकामी के बाद अन्य बैंकों पर भी इसका असर होने की आशंका जताई गई थी.
पिछले हफ्ते के दौरान तीन मध्यम आकार वाले बैंकों के नाकाम हो जाने के बाद सिस्टम को दुरुस्त रखने की कोशिशों के तहत यह अनूठी पहल बैंकों ने की है. ग्रुप ने एक बयान में कहा, "अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों द्वारा उठाया गया यह कदम फर्स्ट रिपब्लिक तथा सभी आकार के बैंकों में उनके भरोसे को दर्शाता है..."
बैंकों ने कहा, "हम मिलकर अपनी वित्तीय ताकत और तरलता को एक व्यापक सिस्टम में लगा रहे हैं, जहां इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है..."
इसके बाद फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों ने शुरुआती नुकसान को पलट दिया, और वॉल स्ट्रीट बाज़ार में गुरुवार को 10 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए.
अमेरिकी वित्त मंत्रालय, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व, फेडरल डिपॉज़िट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन तथा मुद्रा नियंत्रक कार्यालय (ऑफिस ऑफ कॉम्पट्रॉलर ऑफ करेंसी) के शीर्ष अधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा, "बड़े बैंकों का समर्थन दिखाना स्वागतयोग्य कदम है, और हमारे बैंकिंग सिस्टम की समस्याओं से निपटने की ताकत को दर्शाता है..."