यह ख़बर 24 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दूरसंचार कंपनियों को सिब्बल ने दिया जल्द-जल्द निर्णय का भरोसा

खास बातें

  • दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के प्रमुखों और शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और स्पेक्ट्रम कीमत निर्धारण, आवंटन तथा एकमुश्त शुल्क जैसे विभिन्न विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा की।
नई दिल्ली:

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के प्रमुखों और शीर्ष अधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की और स्पेक्ट्रम कीमत निर्धारण, आवंटन तथा एकमुश्त शुल्क जैसे विभिन्न विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा की।

दूरसंचार उद्योग की ओर से इस बैठक में भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल व सीईओ संजय कपूर, आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी, वोडाफोन इंडिया के सीईओ मार्टेन पीटर्स, आइडिया सेल्यूलर के एमडी हिमांशु कपानिया आदि शामिल हुए।

दूरसंचार विभाग के सचिव आर चंद्रशेखर ने बताया, सभी कंपनी अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय दी जो कि स्पेक्ट्रम की कीमत और आवंटन की व्यवस्था पर दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों में शामिल है। मंत्री दूरसंचार आयोग के सुझावों पर शीघ्र ही फैसला करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में राष्ट्रीय दूरसंचार नीति -2011 सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि दो महीनों में सरकार व उद्योग के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बैठक है। इससे पहले 30 नवंबर को भी प्रमुख दूरसंचार उद्योगपति सिब्बल से मिले थे। कंपनियां जिन मुद्दों को लेकर अपनी चिंता जता रही हैं उनमें जीएसएम कंपनियों से 4.4 मेगाहट्र्ज से इतर स्पेक्ट्रम तथा सीडीएमए कंपनियों से 2.5 मेगाहट्र्ज ऐ उपर के इस्तेमाल के लिए एकमुश्त शुल्क वसूलने का सुझाव शामिल है।