शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार, सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, आईटी स्टॉक्स में तेजी (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजारों में कारोबार तेजी पर होता देखा जा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 10,718 क स्तर पर देखा गया. आईटी स्टॉक्स में आज तेजी देखी जा रही है.
पिछले सेशन में सेंसेक्स 72.46 अंक घटकर 34,771.05 अंक पर और निफ्टी 41.10 अंक गिरकर 10,700.45 पर बंद हुआ. बिकवालों के हावी रहने से सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए थे.
VIDEO- धंधा है पर मंदा है : आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?
पिछले सेशन में भी आईटी शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा. इस खंड के शेयरों को लिवाली समर्थन मिला. मोर्गन स्टेनली की एक रपट में कहा गया है कि भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के शेयर नये साल में चमक में रहेंगे.