0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी, रियल्टी सेक्टरों में बिकवाली.
मुंबई: Stock Market Updates : बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज हुई है. बाजार में पूरा दिन सकारात्मक रुख दिखा है. बेंचमार्क इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. दोनों ही इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर पर चढ़कर बंद हुए हैं. आज आईटी और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली दिखी है.
क्लोजिंग पर सेंसेक्स में 379.99 अंक यानी 0.75% की उछाल लेकर 51,017.52 के लेवल पर बंद हुए हैं और निफ्टी 93.00 अंकों यानी 0.61% की उछाल लेकर 15,301.50 पर बंद हुआ है. कारोबार के अंत तक 1913 शेयर बढ़े हैं, 1146 शेयर गिरे हैं और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है.
आज एनर्जी और मेटल सेक्टर में 1-2 फीसदी की गिरावट आई है. आईटी और रियल्टी सेक्टरों में 2 फीसदी का उछाल आया है.
अगर ओपनिंग की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को उछाल के साथ खुला था. निफ्टी भी 15,200 के लेवल के ऊपर खुला. सुबह 10.50 पर सेंसेक्स में 235.86 अंकों यानी 0.47% की उछाल दर्ज हुई और इंडेक्स 50,873.39 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी 73.65 अंक यानी 0.48% की उछाल लेकर 15,282.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक बढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 125.76 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 50,763.29 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 25.75 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,234.20 पर था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में हुई. इसके अलावा सन फार्मा, एमएंडएम, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और एशियन पेंट्स भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और कोटक बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो में मध्य सत्र के दौरान तेजी थी, जबकि सियोल लाल रंग में था.
(भाषा से इनपुट के साथ)