Share Market Today : बैंकिंग शेयरों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 50k और निफ्टी 15k के ऊपर बंद

Sensex, Nifty today: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ क्लोजिंग हुई है. आज बाजार में ओपनिंग उछाल के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार में फ्लैट ट्रेडिंग होती रही. हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते उछाल के साथ बेंचमार्क इंडेक्स बंद हुए हैं.

Share Market Today : बैंकिंग शेयरों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 50k और निफ्टी 15k के ऊपर बंद

आखिरी घंटे में शेयर बाजारों में उछाल के चलते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद.

नई दिल्ली:

Stock Markets Today : सोमवार को शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन उछाल के साथ क्लोजिंग हुई है. आज बाजार में ओपनिंग उछाल के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार में फ्लैट ट्रेडिंग होती रही. हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते आज उछाल के साथ बेंचमार्क इंडेक्स बंद हुए हैं. सेंसेक्स 50,000 और निफ्टी 15,000 के लेवल के ऊपर बंद हुआ है. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स में 111 अंकों यानी 0.22 फीसदी की उछाल आई और इंडेक्स 50,652 पर बंद हुआ, निफ्टी में 22 अंकों की उछाल आई और इंडेक्स 15,198 के लेवल पर बंद हुआ. आज निफ्टी 15,256.25 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैक और एचडीएफसी में तेजी से आखिरी घंटे में तेजी आई. कोविड के मामलों में गिरावट के चलते निवेशकों के बीच धारणा में सुधार आया है, जिसका असर बाजार पर दिख रहा है. 

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो आज बाजार मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बाजार उछाल के साथ खुला था, हालांकि बाजार में जल्द ही सुस्ती आ गई और बेंचमार्क इंडेक्स ने शुरुआती लाभ गंवा दिया. सुबह सवा 10 बजे के आसपास बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग शुरू हो गई. सुबह 10.20 बजे सेंसेक्स में 150.68 या 0.30% की उछाल आई और इंडेक्स 50,691.16 के लेवल पर था. वहीं इस दौरान निफ्टी में 28.65 अंकों यानी 0.19% की उछाल आई और इंडेक्स 15,203.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओपनिंग में सेंसेक्स 232.01 अंकों यानी 0.46% की उछाल लेकर 50772.49 के लेवल पर खुला, वहीं निफ्टी 43.40 अंक या 0.29% चढ़कर 15218.70 के लेवल पर खुला. 1453 शेयर बढ़े, 357 गिरे और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.