Share Market : लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निफ्टी 15,000 के नीचे आया

Sensex, Nifty today: आज क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स-एनएसई निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है और दोनों ही इंडेक्स अपने साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे आ गए हैं. 

Share Market : लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, निफ्टी 15,000 के नीचे आया

सेंसेक्स-निफ्टी अपने साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे आए.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates : घरेलू शेयर मार्केट गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज बाजार में मेटल सेक्टर में जबरदस्त गिरावट देखी गई. आज क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स-एनएसई निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है और दोनों ही इंडेक्स अपने साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे आ गए हैं. 

क्लोजिंग में सेंसेक्स 337.78 अंकों या 0.68% की गिरावट लेकर 49,564.86 के लेवल पर आ गया, वहीं निफ्टी 124.20 अंकों या 0.83% की गिरावट लेकर 14,906 के लेवल पर बंद हुआ है. 

आज पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में आज 3 फीसदी की गिरावट आई है.

अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रख के साथ ओपनिंग हुई थी लेकिन जल्द ही दोनों बेंचमार्क गिर गए और फिर फ्लैट ट्रे़डिंग देखी गई. ओपनिंग में सेंसेक्स 159.12 अंकों या 0.32% की बढ़त लेकर 50,061.76 के लेवल पर खुला था. वहीं निफ्टी 30.50 अंकों यानी 0.20% की उछाल लेकर 15060.70 के लेवल पर खुला. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 21 शेयर हरे निशान में खुले.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, इसके बाद दोनों इंडेक्स में गिरावट के साथ फ्लैट ट्रेडिंग शुरू हो गई. सुबह 10.24 बजे सेंसेक्स में 52.46 अंकों यानी 0.11% की मामूली बढ़त दर्ज हुई और इंडेक्स 49,955.10 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी इस दौरान 8.65 अंकों यानी 0.058% की गिरावट के साथ 15,021.50 के लेवल पर था.