
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बड़ी गिरावट लेकर हुए बंद हुए शेयर बाजार.
Stock Market Updates : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को आखिरकार चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है. आज दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. वही बीएसई पर मेटल इंडेक्स में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और मेटल शेयरों में भारी गिरावट के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ था.
क्लोजिंग में सेंसेक्स 271 अंकों यानी 0.51 फीसदी की गिरावट आई है. इंडेक्स 52,501.98 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी 102 अंकों यानी 0.64 फीसदी नीचे गिरकर 15,767.55 के लेवल पर बंद हुआ है.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज 0.95 फीसदी गिर गया है, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.68 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मेटल इंडेक्स में आज 2.58 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, एनर्जी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पॉवर और रियल्टी इंडेक्स में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
अगर ओपनिंग पर नजर डालें तो मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स आज गिरावट के रुख के साथ खुले थे. एशियाई बाजारों में मंदी दिखी थी, जिसका असर घरेलू बाजार पर रहा. सुबह 10.00 बजे सेंसेक्स में 92.48 अंकों यानी 0.18% की गिरावट दर्ज की गई और इंडेक्स 52,680.57 के लेवल पर पहुंचा था. इस दौरान निफ्टी में 37.50 अंकों यानी 0.24% की गिरावट आई है और इंडेक्स 15,831.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 165 अंकों तक की गिरावट आ गई. वहीं, निफ्टी अपने साइकोलॉजिकल लेवल 15,850 के नीचे चला गया. 9.24 पर सेंसेक्स में 81 अकों की गिरावट आई थी और निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 15,846 पर मूव कर रहा था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 19 इंडेक्स लाल निशान में खुले थे.