शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, गिरने के बाद ऊपर भागे सूचकांक

सेंसेकस 68 अंक नीचे और निफ्टी 4 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 62778 और निफ्टी 18594 पर कारोबार कर रहे थे.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, गिरने के बाद ऊपर भागे सूचकांक

शेयर बाजार गिरकर कर रहे कारोबार

मुंबई:

शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह दोनों ही सूचकांक गिरकर कारोबार कर रहे थे लेकिन खुलने के कुछ ही देर में तेजी लौटी. सेंसेकस 68 अंक नीचे और निफ्टी 4 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 62778 और निफ्टी 18594 पर कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 50 में 21 शेयरों में मांग देखी जा रही है और 28 शेयरों में बिकवाली ने जोर पकड़ लिया है. निफ्टी में जिन शेयरों  में ज्यादा तेजी देखी जा रही है उनमें HCLTECH, ITC, ONGC, TATACONSUM, KOTAKBANK के शेयर शामिल हैं. वहीं, जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें HINDALCO, SBILIFE, NESTLEIND, DRREDDY, SBIN के शेयर शामिल हैं. 

सेंसेक्स में 2701 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1697 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1006 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. 92 शेयरों में 52 हफ्तों की ऊंचाई दिखाई दे रही है जबकि 79 शेयरों में 52 हफ्तों का निचला स्तर दिख रहा है. 112 शेयरों में यहां पर अपर सर्किट लगा दिख रहा है जबकि 79 शेयरों में लोवर सर्किट दिख रहा है.

सेंसेक्स में जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें  ULTRACEMCO,  ITC, KOTAKBANK, HCLTECH, TITAN के शेयर शामिल हैं जबकि यहां जो शेयर गिरे हुए हैं उनमें  BAJAJFINSV, SBIN, TCS, HDFC, TECHM के शेयर शामिल हैं. 

बता दें कि अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 344.69 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,846.38 अंक पर पहुंच गया था. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 524.31 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,026 अंक पर पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.30 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,598.65 अंक पर पहुंच गया था. तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,072 अंक या 1.8 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं इस दौरान निफ्टी में 313 अंक या दो प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ है.

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 3.71 प्रतिशत चढ़ गया था. कंपनी का मार्च तिमाही का एकीकृत मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं 2022-23 में कंपनी ने अपना सबसे ऊंचा 10,282 करोड़ रुपये का सालाना मुनाफा कमाया है.

टाइटन, टाटा स्टील, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं एचसीएल टेक, पावरग्रिड, मारुति, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नीचे आ गए थे.