शेयर बाजार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही आज सुबह के आरंभिक कारोबार में थोड़ा दबाव है. सेंसेक्स 131 अंक नीचे 62837 और निफ्टी 32 अंक नीचे 18601 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

शेयर बाजार में गिरकर कारोबार

मुंबई:

शेयर बाजारों में बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय दबाव दिख रहा है. अमेरिका की डेट डील और सउदी अरब और रूस के बीच बढ़ते हुए तनाव का असर दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही आज सुबह के आरंभिक कारोबार में थोड़ा दबाव है. सेंसेक्स 131 अंक नीचे 62837 और निफ्टी 32 अंक नीचे 18601 पर कारोबार कर रहा  है. निफ्टी 50 में सुबह 18 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 32 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में HDFCLIFE, APOLLOHOSP, HCLTECH, ASIANPAINT, TATAMOTORS के शेयर शामिल हैं. जबकि आज गिरने वाले शेयरों में ONGC, HINDALCO, JSWSTEEL, BAJAJFINSV के शेयर शामिल हैं. 

उधर बीएसई में 2703 शेयरों में आज ट्रेड हो रहा है. 1328 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 1271 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 94 शेयरों ने 52 हफ्तों की ऊंचाई को छू लिया है जबकि 15 शेयर 52 हफ्तों के अपने निचले स्तर पर हैं. बीएसई में 115 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 91 शेयरों में लोवर सर्किट लगा है. 

गौरतलब है कि घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही थी और बीएसई सेंसेक्स करीब 123 अंक के लाभ में रहा था. मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एशिया के अन्य बाजारों के सकारात्मक रुख से स्थानीय बाजार को मदद मिली थी. वित्तीय, बैंक, पूंजीगत सामान और औद्योगिक शेयरों में लाभ से प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे थे. हालांकि, चुनिंदा धातु, आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से तेजी पर कुछ अंकुश लगा था. 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, एक समय यह 189.74 अंक चढ़कर 63,036.12 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ था. 

शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से तेजी है. इस दौरान सेंसेक्स 1,195 अंक तथा निफ्टी 348 अंक मजबूत हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में विविध कारोबार से जुड़ा समूह आईटीसी सबसे ज्यादा 2.31 प्रतिशत लाभ में रहा था.  इसके अलावा बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इन्फोसिस में भी प्रमुख रूप से तेजी रही थी .

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल रहे थे. बीएसई स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों) 0.22 प्रतिशत और मिडकैप (मझोली कंपनियों) 0.16 प्रतिशत मजबूत हुआ था.