ADVERTISEMENT

हरे निशान के साथ बाजार में आज कारोबार की शुरुआत, दोनों सूचकांक चढ़े

शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में कुछ तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में सुबह कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 281 अंक ऊपर और निप्टी 89 अंक ऊपर काम कर रहा है. सेंसेक्स 65522 पर और निफ्टी 19471 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:49 AM IST, 04 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में कुछ तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में सुबह कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 281 अंक ऊपर और निप्टी 89 अंक ऊपर काम कर रहा है. सेंसेक्स 65522 पर और निफ्टी 19471 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई 50 में जिन शेयरों में तेजी दिख रही है उनमें CIPLA, HINDALCO, EICHERMOT, SBILIFE, HDFCLIFE के शेयर शामिल हैं. जबकि जिन शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है उनमें BHARTIARTL, POWERGRID, HINDUNILVR के शेयर शामिल हैं.

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक टूट गया था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19,400 अंक के नीचे आ गया था. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट बनी रही थी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ चार सप्ताह के निचले स्तर 65,240.68 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 819.7 अंक तक नीचे चला गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 19,537.65 से 19,296.45 अंक के दायरे में रहा था. एक समय निफ्टी 19,300 अंक के नीचे आ गया था.

इन तीन दिन में सेंसेक्स लगभग 1,287 अंक यानी 2.16 प्रतिशत जबकि निफ्टी 372 अंक यानी 2.42 प्रतिशत नीचे आया है.

साख तय करने वाली फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है. रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर ‘एएए' से ‘एए प्लस' कर दिया है.

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन 2.56 प्रतिशत नीचे आया था. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.3 प्रतिशत घटकर 756 करोड़ रुपये रहा है. उसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है.

इसके अलावा बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे.

दूसरी तरफ इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड लाभ में रहे थे.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाभ में जबकि सात बढ़त में रहे थे.

भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि जुलाई में 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. मांग में उल्लेखनीय सुधार और अंतरराष्ट्रीय बिक्री बढ़ने से जुलाई में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी आई है.

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून के 58.5 से बढ़कर जुलाई में 62.3 पर पहुंच गया. इससे पता चलता है कि उत्पादन में जून, 2010 के बाद सबसे तेज वृद्धि हुई है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT