गिरकर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच सपाट कारोबार

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा था

गिरकर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच सपाट कारोबार

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई:

शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 114 अंक नीचे 60278 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 30 अंक नीचे 17782 पर कारोबार कर रहा है. दोनों ही सूचकांक उतार-चढ़ाव के बीच सपाट कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 50 में 29 शेयरों की मांग तेज है जबकि 21 शेयरों में डिक्लाइन देखा जा रहा है. अपोलो, ब्रिटानिया, ओनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस के शेयर चढ़े हुए हैं. उधर, इंडसइंड, एचसीएल, टेक महिंद्रा, डिविसलैब, इंफोसिस के शेयर गिरे हुए हैं. 

सेंसेक्स में फिनोलैक्स, नेशनल स्टैंडर्ड, ग्रेफाइट इंडिया, मार्कसैंस फार्मा, एस्टैक लाइफ साइंसेस, गुजरात अलकलीज के शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि धानी, पीएफसी, बिरला सनलाइफ, हिंदुस्तान फूड्स के शेयर गिरे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 235 अंक के लाभ में रहा था. सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी. कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला था.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,392.77 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 279.92 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के लाभ के साथ 17,812.40 अंक पर बंद हुआ था. 

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ पावरग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी नुकसान में रहे थे.