बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.19 अंकों की तेजी के साथ 20,227.17 पर खुला और 112.37 अंकों यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 20,111.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,308.04 के ऊपरी और 20,072.68 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी दर्ज की गई। कोल इंडिया (2.11 फीसदी), भेल (1.83 फीसदी), टीसीएस (1.03 फीसदी), इंफोसिस (0.92 फीसदी) और सन फार्मा (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (4.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.06 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.49 फीसदी), एसबीआई (2.16 फीसदी) और टाटा स्टील (2.11 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.55 अंकों की गिरावट के साथ 6,152.35 पर खुला और 42.80 अंकों या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 6,114.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,180.25 के ऊपरी और 6,102.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 40.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,547.32 पर और स्मॉलकैप 26.82 अंकों की गिरावट के साथ 6,159.83 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.01 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
बीएससी के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.59 फीसदी), वाहन (1.75 फीसदी), बिजली (1.06 फीसदी), सार्वजनिक क्षेत्र (1.00 फीसदी) और बैंकिंग (0.88 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएससी में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 940 शेयरों में तेजी और 1429 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।