शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया, सेंसेक्स 170 अंक तेजी पर, निफ्टी 8050 के स्तर से ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया, सेंसेक्स 170 अंक तेजी पर, निफ्टी 8050 के स्तर से ऊपर

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच बंबई शेयर बाजार :बीएसई: का सेंसेक्स आज 170 अंक चढ़कर खुला निवेशकों और घरेलू संस्थानों ने भी अपने सौदों का विस्तार किया है.

सटोरियों द्वारा कल समाप्त हो रहे नवंबर के मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों को देखते हुए भी बाजार में तेजी का रुख रहा. बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 169.71 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 26130.49 अंक पर खुला.

पिछले सत्र के कारोबार में यह 195.64 अंक चढ़ा था. शेयर बाजार में यह तेजी मुख्य तौर पर पूंजीगत सामान, धातु और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों के मजबूत रहने के चलते देखी गई है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.66 प्रतिशत सुधरकर 8055.20 अंक पर खुला.

ब्रोकरों का कहना है कि चुनिंदा शेयरों की लिवाली में मजबूती से बाजार में यह सकारात्मक रूख देखा गया है. साथ एशियाई बाजारों में स्थिरता और अमेरिकी बाजारों के ऊंचे स्तर पर बंद होने से भी यह तेजड़िया रूख देखा गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com