शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद
मुंबई: मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल दिनभर बना रहा. शाम को दोनों ही सूचकांक मामूली तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 74 अंक ऊपर 60130 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 25 अंक ऊपर 17769 पर बंद हुआ. निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एंटरप्राइजेस में देखने को मिली. इस शेयर में 2.54 प्रतिशत का उछाल आज देखने को मिला. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल में तेजी देखने को मिली. साथ ही HDFCLIFE, UPL, HDFCBANK, HDFC, TECHM में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.
इसे पहले घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में अस्थिरता देखने को मिली और मानक सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी सपाट खुले. दरअसल अर्थव्यवस्था में मांग परिदृश्य का आकलन करने के लिए निवेशक कॉरपोरेट नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
एक दिन पहले, सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 60,000 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि मंगलवार को इसमें गिरावट का रूख रहा और यह मामूली रूप से गिरकर 60,045.23 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स में शामिल 14 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही.
पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी में भी मामूली गिरावट रही और यह 17,740.60 पर सपाट कारोबार कर रहा था. इसके आधे शेयर लाभ में जबकि आधे नुकसान में कारोबार कर रहे थे.