मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई और तेजी के साथ ही बाजार बंद हुए. सेंसेक्स 344 अंक ऊपर 62846 पर और निफ्टी 99 अंक ऊपर 18598 पर बंद हुआ. महिंद्रा एंड मंहिंद्रा, टाइटन, कोल इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही.
गौरतलब है कि अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी रही थी. इस दौरान सेंसेक्स ने एक बार फिर 63,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को हासिल कर लिया था. इस दौरान लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 507.22 अंक बढ़कर 63,008.91 के स्तर पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 141.85 अंक चढ़कर 18,641.20 पर था.
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस उल्लेखनीय रूप से बढ़े. दूसरी ओर पावर ग्रिड और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई थी.