तीन दिन की तेजी के बाद मंगलवार को गिरकर बंद हुए शेयर बाजार

दिन में शेयर बाजार काफी समय तक हरे में कारोबार करता रहा, लेकिन शाम होते-होते गिरकर बंद हुआ.

तीन दिन की तेजी के बाद मंगलवार को गिरकर बंद हुए शेयर बाजार

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

तीन दिन की तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 34949 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 55 अंक गिरकर 10633 पर बंद हुआ. शेयर बाजारों में शुरुआती रुझान में तेजी के बाद निवेशकों के मुनाफा वसूली से सेंसेक्स आज 57 अंक गिरकर खुला था. दिन में शेयर बाजार काफी समय तक हरे में कारोबार करता रहा, लेकिन शाम होते-होते गिरकर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 57.30 अंक यानी 0.16% गिरकर 35,108.18 अंक पर खुला था. एकदम शुरुआती कारोबार में यह 35,232.44 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 820.57 अंक की बढ़त दर्ज की गई है.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.85 अंक यानी 0.22% घटकर 10,664.80 अंक पर खुला था. ब्रोकरों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार का शुरुआती रुझान तेजी भरा रहा, लेकिन अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर वार्ता को लेकर बनी अनिश्चिता से एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों और निवेशकों के मुनाफा वूसली से बाजार में गिरावट का दौर जारी हो गया.

इसके अलावा इटली के राजनीतिक संकट ने भी शेयर बाजारों को प्रभावित किया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com