रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद...

रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद...

रामनवमी के मौके पर शेयर बाजार बंद... (प्रतीकात्मक फोटो)

मुंबई:

देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को रामनवमी के मौके पर बंद हैं. शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 5 अप्रैल को खुलेंगे. इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था.

सेंसेक्स सोमवार को 289.72 अंकों की शानदार उछाल के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ था. इसने दिनभर के कारोबार में 29,926.94 के ऊपरी और 29,705.72 अंकों के निचले स्तर को छुआ था.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ.

सुबह यह 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 पर खुला था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,245.35 अंकों के ऊपरी और 9,192.40 अंकों के निचले स्तर को छुआ था.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com