चार साल में पहली बार बजट के दिन सेंसेक्स मजबूत हुआ

मुंबई:

मोदी सरकार के पहले पूर्ण बजट ने शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव ला दिया। कॉरपोरेट टैक्स की दरें घटाए जाने और गार का क्रियान्वयन दो साल के लिए टाले जाने से बीएसई सेंसेक्स चार साल में पहली बार बजट के दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।

वित्तमंत्री अरुण जेटली का बजट भाषण शुरू होने से पहले सेंसेक्स 200 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था और बजट भाषण में विभिन्न घोषणायें किए जाने के दौरान इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और एक बार यह 338 अंक तक टूट गया।

हालांकि, अंतिम दो घंटे के कारोबार के दौरान इसमें तेजी का रख रहा और अंतत: यह 141.38 अंक की बढ़त के साथ 29,361.50 अंक पर बंद हुआ। कल आर्थिक समीक्षा के असर से सेंसेक्स में 473 अंक की तेजी दर्ज की गई थी।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.25 अंक उपर 8,901.85 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में बजट में बड़े सुधारों की कमी को लेकर वे निराश थे, लेकिन कॉरपोरेट टैक्स में पांच प्रतिशत की कमी की घोषणा से बाजार की धारणा सकारात्मक हो गई। इसके अलावा, गार को दो साल के लिए टाले जाने से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बैंकिंग, हेल्थकेयर व वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान व बिजली कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव दिखा। गिरावट की अगुवाई सिगरेट विनिर्माता आईटीसी ने की।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि आठ कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 8.1 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.15 प्रतिशत, सन फार्मा 3.62 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.15 प्रतिशत, एचयूएल 2.50 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज 2.60 प्रतिशत, सिप्ला 1.84 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.02 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, आईटीसी 8.27 प्रतिशत, भेल 3.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.64 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.29 प्रतिशत और टाटा पावर 0.40 प्रतिशत टूट गया।