ADVERTISEMENT

चुनाव के मौसम में मनी लांड्रिंग पर सेबी की नजर

बाजार नियामक सेबी ने चुनावों में निवेशकों का धन इस्तेमाल करने या विदेशी धन लाने के सूचीबद्ध कंपनियों की किसी भी कोशिश पर पानी फेरने के लिए संभावित मनी लांड्रिग गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:25 PM IST, 24 Nov 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाजार नियामक सेबी ने चुनावों में निवेशकों का धन इस्तेमाल करने या विदेशी धन लाने के सूचीबद्ध कंपनियों की किसी भी कोशिश पर पानी फेरने के लिए संभावित मनी लांड्रिग गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है।

देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं, जबकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अभी चल रहे हैं, जो अगले महीने तक पूरे हो जाएंगे। यद्यपि पूंजी बाजार में किसी भी तरह की मनी लांड्रिंग गतिविधियों का पता लगाने व उनकी रोकथाम के लिए पहले से ही जबरदस्त निगरानी व सतर्कता प्रणालियां मौजूद हैं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि शेयर बाजार के जरिये देश में आने वाले विदेशी धन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि उस धन का राजनीतिक उद्देश्य के लिए किसी भी तरह इस्तेमाल रोका जा सके।

सेबी ने हाल ही में अपने कंपनियों की ओर से खुलासा करने के नियमों को सख्त किया है, जिसके तहत सूचीबद्ध कंपनियों व स्टॉक एक्सचेंजों को किसी प्रमुख कारोबारी घटनाक्रम के बारे में शेयरधारकों को सूचित करने के संबंध में अधिक सतर्कता बरतनी होगी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT