यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अरुंधती भट्टाचार्य बनी भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला प्रमुख

खास बातें

  • अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया। वह देश के इस सबसे बड़े बैंक में शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
मुंबई:

अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया। वह देश के इस सबसे बड़े बैंक में शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।

इस पद पर आसीन होने से पहले 57 वर्षीया भट्टाचार्य एसबीआई की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं। उन्होंने 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए प्रतीप चौधरी की जगह ली है।

एसबीआई ने एक बयान में कहा, "अरुंधती भट्टाचार्य ने 7 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।"

भट्टाचार्य वर्ष 1977 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई से जुड़ीं। बैंक में अपने 36 वर्षो के कार्यकाल के दौरान वह उप-प्रबंध निदेशक और कार्पोरेट विकास अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक (बेंगलुरू सर्किल) और मुख्य महाप्रबंधक (नया व्यवसाय) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में बताया गया कि वह बैंक के न्यूयॉर्क कार्यालय में निगरानी प्रभारी भी रह चुकी हैं। वह एसबीआई की सहायक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की भी प्रमुख रह चुकी हैं। उन्होंने बैंक की नवीनतम सहायक कंपनियों में से तीन की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। ये हैं जेनरल इंश्योरेंस सब्सिडियरी, कस्टोडियल सब्सिडियरी और एसबीआई मैक्वोरी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड।