खास बातें
- वित्तमंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार देखा गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 64.30 के स्तर पर चल रहा था।
मुंबई: रुपये को लेकर वित्तमंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार देखा गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 64.30 के स्तर पर चल रहा था।
चिदंबरम ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए गुरुवार को कहा था कि रुपये के मूल्य को इस समय कम आंका जा रहा है और यह अपना स्तर फिर प्राप्त करेगा।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि विश्व की कुछ प्रमुख मुद्राओं के आगे डॉलर की कमजोरी और आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के इस बयान से भी रुपये को बल मिला कि देश के पास रुपये के मूल्य में गिरावट से निपटने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 64.55 के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया दिन के कारोबार में 65 से नीचे गिरकर 65.56 तक चला गया था।