यह ख़बर 23 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वित्तमंत्री, आरबीआई गवर्नर की टिप्पणी के बाद रुपये में सुधार

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार देखा गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 64.30 के स्तर पर चल रहा था।
मुंबई:

रुपये को लेकर वित्तमंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार देखा गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे सुधरकर 64.30 के स्तर पर चल रहा था।

चिदंबरम ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए गुरुवार को कहा था कि रुपये के मूल्य को इस समय कम आंका जा रहा है और यह अपना स्तर फिर प्राप्त करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि विश्व की कुछ प्रमुख मुद्राओं के आगे डॉलर की कमजोरी और आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के इस बयान से भी रुपये को बल मिला कि देश के पास रुपये के मूल्य में गिरावट से निपटने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 64.55 के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया दिन के कारोबार में 65 से नीचे गिरकर 65.56 तक चला गया था।