मुंबई: डालर के मुकाबले रुपया 80 के करीब पहुंच गया है. भारतीय मुद्रा सोमवार को 15 पैसे लुढ़ककर 79.97 पर बंद हुई. सुबह शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी से घरेलू मुद्रा को बल मिला और इसके चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया (Rupee) 6 पैसे चढ़कर 79.76 पर खुला. हालांकि कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Forex exchange market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.76 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
शुरुआती सौदों में रुपया 79.72 के ऊंचे स्तर और 79.81 के निचले स्तर तक गया. पिछले सत्र में, शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे चढ़कर 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.77 पर आ गया. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.71 प्रतिशत चढ़कर 101.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें
" "केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमित क्यों नहीं"? सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बोले संजय सिंह