शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरा

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 453.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरा

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 79.88 पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.85 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.88 पर आ गया.

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था. रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रुपये में इस हफ्ते कमजोरी जारी रह सकती है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बड़ी बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है.'' छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 108.89 पर आ गया.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल और डीजल के आज के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 453.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली : आठ साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)