रिंगिंग बेल्स का दावा, सबसे सस्ते फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू

रिंगिंग बेल्स का दावा, सबसे सस्ते फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू

नई दिल्ली:

मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने सोमवार को दावा किया कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है. एक पखवाड़े पहले कंपनी ने दावा किया था कि उसने फ्रीडम 251 की 5000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'रिंगिंग बेल्स 65000 इकाइयों की और आपूर्ति के साथ ग्राहकों से किए गए दो लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का वादा पूरा करने को तैयार है.' कंपनी के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह नकद आधार पर की जा रही है. ग्राहकों को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही पैसे देने होंगे.

स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमांचल, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जाएगी है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, 65000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ ही फ्रीडम 251 की संख्या 70000 इकाई हो जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com