RBI ने 500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है
खास बातें
- अभी 500 रुपये के नए नोट सिर्फ बैंकों में मिलेंगे
- एटीएम में नए नोटों के साइज के हिसाब से कैसेट लगाने की तैयारी
- उसके बाद ये नए नोट एटीएम से भी निकाले जा सकेंगे
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद परेशानियों से जूझ रही आम जनता के लिए एक राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है और इन नोटों को देश भर के विभिन्न शहरों के बैंकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दरअसल अभी तक बैंकों से मिल रहे 2000 रुपये के नोट को खर्च करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. फिलहाल एटीएम से भी एक बार में 100 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही निकल रहे हैं यानी कुल दो हजार रुपये. 100 और 2000 के बीच के नोट के न होने से आम जरूरत की खरीदारी निपटाने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन 500 रुपये के नोट जारी होने से इस दिक्कत से निजात मिलने की उम्मीद है.
अभी ये नोट बैंक में मिलेंगे. जल्द ही एटीएम में नए नोटों के साइज के हिसाब से कैसेट लगाने की तैयारी है, जिससे नए नोट एटीएम से भी निकाले जा सकेंगे. हालांकि इसमें अभी कुछ वक्त लग सकता है.