खास बातें
- कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) रीबाक इंडिया में कथित घपले की रपट शीघ्र ही पेश करेगा।
गुड़गांव: कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) रीबाक इंडिया में कथित घपले की रपट शीघ्र ही पेश करेगा।
मोइली ने एक कार्य्रकम के अवसर पर कहा, वे (एसएफआईओ) अपने काम के प्रति गंभीर हैं और मुझे बताया गया है कि वे अपनी रपट जल्द ही पेश करेंगे। कंपनी मंत्रालय के अधीन आने वाले एसएफआईओ को इस कथित घपले की जांच के लिए चार महीने का समय दिया गया था। मंत्रालय ने पिछले महीने रीबॉक इंडिया के बही खातों के जांच के आदेश दिये।
रीबॉक इंडिया ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके पूर्व प्रबंध निदेशक सुभीन्द्र सिंह प्रेम तथा मुख्य परिचालन अधिकारी विष्णु भगत आपराधिक साजिश रच 870 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल हैं। हालांकि दोनों ने आरोपों से इनकार किया है।