यह ख़बर 24 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रेनो ने डस्टर एडब्ल्यूडी लॉन्च किया, कीमत 11.89 लाख रुपये

नई दिल्ली:

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने डस्टर का ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसका एक्स शोरूम दाम 11.89 लाख से 12.99 लाख रुपये के बीच होगा।

कंपनी की अगले साल तक दो नए मॉडल पेश करने की योजना है और इसके साथ ही उसकी भारतीय बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। डस्टर एडब्ल्यूडी का डीजल संस्करण आरएक्सएल और आरएक्सजेड के दो विकल्पों में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत क्रमश: 11.89 लाख और 12.99 लाख रुपये तक होगी।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित शाहने ने कहा, रेनो भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध कंपनी है। रेना डस्टर (टूव्हील ड्राइव) भारतीय बाजार में सफल रही और हम इसके एडब्ल्यूडी संस्करण को लेकर भी आश्वस्त हैं कि यह देश के वाहन बाजार में मील का पत्थर साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि रेनो ने 2012 में डस्टर का पहला संस्करण पेश किया था और अब तक इसकी एक लाख गाड़ियां बेच चुकी है। फिलहाल कंपनी डस्टर का डीजल एवं पेट्रोल संस्करण बेच रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com