रिलायंस जियो (Reliance Jio 4g) के नए प्लान से टेलिकॉम शेयरों में भारी बदलाव, पढ़ें जानकारों की राय

रिलायंस जियो (Reliance Jio 4g) के नए प्लान से टेलिकॉम शेयरों में भारी बदलाव, पढ़ें जानकारों की राय

रिलायंस जियो 4 जी लॉन्च के मौके पर मुकेश अंबानी

खास बातें

  • Reliance Jio 4g का टैरिफ प्लान से बाजार में
  • टेलिकॉम कंपनियों को जोरदार झटका दिया है.
  • सीधे कंपनियों के शेयरों पर निशाना लगा है.
नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio 4g) ने एक बार फिर मंगलवार को अपने नए टैरिफ प्लान से बाजार में मौजूद अन्य टेलिकॉम कंपनियों को जोरदार झटका दिया है. इस बार यह झटका केवल टेलिकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा को लेकर नहीं है बल्कि सीधे कंपनियों के शेयरों को भी लगा है. मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दोपहर दो बजे अपनी कंपनी का टैरिफ प्लान की घोषणा की और इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. यह अलग बात है कि घोषणा रिलायंस जियो (reliance jio 4g) के प्लान को लेकर थी लेकिन शेयर बाजार में अन्य टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आइडिया (Idea) और इंफ्राटेल (Infratel) के शेयर में गिरावट दर्ज हुई और इसी गिरावट के साथ ये शेयर कल बंद हुए है.

आंकड़ों के मुताबिक टाटा टेलिसर्विसेस महाराष्ट्र के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की तेजी ही देखी गई. आरकॉम के शेयरों में 0.6 प्रतिशत की तेजी थी. वहीं आइडिया को 0.4 प्रतिशत का नुकसान था. एयरटेल के शेयरों को 3.4 प्रतिशत का नुकसान हुआ. उधर भारतीय इंफ्राटेल को 4.3 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ. इसके साथ ही रिलायंस जियो को लाने वाली रियालंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 1.36 प्रतिशत की तेजी देखी गई. बता दें कि रिलायंस जियो अभी अलग से लिस्टेड नहीं है.

टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि टेलिकॉम क्षेत्र में अभी प्राइस वॉर जारी है और कुछ दिनों तक अनिश्चितता की स्थिति बनी रहेगी. इसके चलते कुछ समय तक इनसे जुड़े शेयरों में तेजी की उम्मीद कम ही है. इससे साफ है कि विशेषज्ञों की राय में अगले कुछ समय के लिए निवेशकों को इन कंपनियों से दूर रहना चाहिए. जिन लोगों के पास इन कंपनियों के शेयर हैं कि उन्हें घाटे से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करना चाहिए और जल्दबादी में कोई फैसला न करें. टेलिकॉम क्षेत्र पर नजर रखने वाले जानकारों की राय में कुछ महीनों में यह बाजार दोबारा दुरुस्त हो जाएगा और अच्छी कंपनियों में निवेश करने वालों को कुछ न कुछ मुनाफा मिल सकता है. लेकिन, यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हाल फिलहाल में निवेशकों को इन शेयरों से दूर ही रहना चाहिए. बाजार के जानकारों का कहना है कि रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए पुरानी तीनों कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को और आकर्षक ऑफर दे सकती हैं.

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से की गई घोषणाओं के बाद एयरटेल का शेयर 15 रुपए यानी 4 फीसदी की गिरावट के साथ 360 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, आइडिया 0.50 फीसदी गिरकर 108.30 रुपए पर और इन्फ्राटेल 4.26 फीसदी गिरकर 295.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है.

रिलायंस जियो 4जी (reliance jio 4g) की फ्री सर्विस से इंडस्ट्री के रेवेन्यू में 20 फीसदी की गिरावट
रिलायंस जियो 4जी (reliance jio 4g) की टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री के साथ ही बाकी प्रतिस्पर्धा की कंपनियों को जोरदार झटका सा लगा है. लगातार कंपनी के किसी न किसी प्रकार से फ्री सेवाओं से अन्य कंपनियों को बाजार में गिरावट आ रही है और यह लड़ाई कानूनी भी हो गई. ट्राई ने अन्य कंपनियों की शिकायत में दम नहीं पाया और रिलायंस के प्लान को हरी झंडी दिखाई. इंडिया रेटिंग्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो की फ्री सर्विस की वजह से इंडस्‍ट्री को 20 प्रतिशत रेवेन्‍यू का नुकसान हुआ है.

रिलायंस जियो की वजह से बाजार में डाटा चार्ज में अन्य कंपनियों को भी कमी करनी पड़ी है. अब लगता है कि कॉलिंग रेट के बाजार में भी कमी आ जाएगी. रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से ग्राहकों को फ्री वॉयस और डाटा की पेशकश के साथ अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी. 90 दिन के शुरुआती ऑफर के खत्‍म होने से पहले ही जियो ने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के तहत फ्री सर्विस की सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है. अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों का आरोप है कि जियो के फ्री ऑफर की वजह से इंडस्‍ट्री को नुकसान हो रहा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com