यह ख़बर 18 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुद्दे नहीं सुलझे तो हैदराबाद मेट्रो परियोजना छोड़ने को तैयार : एलएंडटी

प्रतीकात्मक चित्र

हैदराबाद:

एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड ने कहा है कि उसने तेलंगाना सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि यदि परियोजना से संबद्ध मुद्दे हल नहीं किए जाते हैं, तो वह 16,000 करोड़ रुपये की परियोजना छोड़ने को तैयार है।

कंपनी को यहां 72 किलोमीटर की मेट्रो रेल परियोजना तैयार करनी है। हालांकि, ढांचागत क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने जोर देते हुए यह भी कहा कि वह इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने की इच्छुक है और इस तरह के पत्र व्यवहार दो पक्षों के बीच आम बात है।

यह पूछे जाने पर कि क्या एलएंडटी ने परियोजना सरकार को सौंपने की पेशकश की है, कंपनी के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक वीबी गाडगिल ने कहा कि अगर यदि मुद्दों का समाधान नहीं निकलता है, तो उस स्थिति में यह फैसला लिया जा सकता है...

गाडगिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और मुख्य सचिव राजीव शर्मा के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित मेट्रो रेल परियोजना, विधानसभा भवन और सुल्तान बाजार से इसे दूर रखने जैसे कई मुद्दों के चलते अटक गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com