RBL बैंक की बाजार में जोरदार शुरआत, शेयर 22 प्रतिशत तेजी पर खुला

RBL बैंक की बाजार में जोरदार शुरआत, शेयर 22 प्रतिशत तेजी पर खुला

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक की आज बाजार में सूचीबद्ध होने पर जोरदार शुरुआत रही. बैंक का शेयर 22 प्रतिशत उंचा रहकर 273 रुपये से ऊपर खुला. बैंक के शेयर का निर्गम मूल्य 225 रुपये रखा गया था.

बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने पर 273.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो कि उसके निर्गम मूल्य से 21.64 प्रतिशत ऊंचा रहा. इसके बाद कारोबार में यह 305 रुपये तक उपर चढ़ा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 21.86 प्रतिशत बढ़कर 274.20 रुपये पर बोला गया. आरबीएल का बाजार पूंजीकरण इस समय 10,868.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आरबीएल बैंक का आईपीओ, जोकि पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक का पहला आईपीओ था, को 69.92 गुणा अधिक आवेदन प्राप्त हुए. आईपीओ का मूल्य दायरा 224-225 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com